चुनाव आते ही वोट के लिए निकाला जाने लगा नोट


आशुतोष रंजन
गढ़वा

वो चुनाव चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा का सभी चुनाव में नेता अपने विकासीय कार्यों के बदौलत वोट लेने के बजाए नोट से उसे हासिल करने के फ़िराक में रहा करते हैं,तभी तो चुनाव आते ही नेताओं द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के ज़रिए नोट को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया जाता है,लेकिन उन्हें इल्म नहीं होता की उनके इस कारगुजारियों पर पुलिस की पैनी नज़र रहती है तभी तो लगातार झारखंड के कई जिलों के सड़कों से गुज़र रही गाड़ियों से लाखों रुपए बरामद हुए,लातेहार और गिरिडीह के बाद आज गढ़वा यूपी सीमा पर एक गाड़ी से इतना लाख रुपया बरामद किया गया,क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं !

अब गढ़वा में गाड़ी से इतना लाख बरामद : – आपको बताएं की झारखंड यूपी सीमा पर स्थित बिलासपुर चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 5 लाख रूपया बरामद हुआ है। यह कार्रवाई विगत मध्यरात्रि की है। विशुनपुरा सीओ सह फ्लाइंग स्क्वॉयड संदीप मधेशिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पड़ोसी राज्यों की सीमा पर चेक पोस्ट में नियमित वाहन चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान विलासपुर चेक पोस्ट से विगत रात्रि में दो वाहनों से 5 लाख रूपये बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि चेक पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार और पुलिस टीम की उपस्थिति में यूपी के सोनभद्र जिला अंतर्गत ओबरा के डिग्री कॉलेज रोड शिव नगर कॉलोनी निवासी कृष्णा गुप्ता के थार नामक वाहन से 4 लाख रूपये और रेलवे फाटक नगर ऊंटारी के रहने वाले मंजीत कुमार चौधरी के निशान नामक वाहन से 1 लाख रूपया बरामद किया है। वाहन से नकदी की बरामदगी की सूचना मिलने पर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा,एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह,विशुनपुरा सीओ सह फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम के प्रभारी संदीप मधेशिया और नगर ऊंटारी के थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने चेक पोस्ट पर जाकर मामले की छानबीन की। बकौल फ्लाइंग स्क्वॉयड मधेशिया बरामद राशि से संबंधित उचित दस्तावेज नहीं दिए जाने पर दोनों वाहनों से नकदी को जब्त कर चुनाव एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल के अध्यक्ष डीडीसी गढ़वा को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है। एक सप्ताह के भीतर नकदी राशि से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं दिए जाने पर एफआईआर किया जाएगा।