आईटीआई वार्षिक परीक्षा 2025 के सफल संचालन हेतु केंद्राधीक्षक एवं दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त

आईटीआई वार्षिक परीक्षा 2025 के सफल संचालन हेतु केंद्राधीक्षक एवं दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त

दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा

बिंदास न्यूज़, गढ़वा

 

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड, रांची द्वारा राज्य के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा (जुलाई 2025) के सफल एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु गढ़वा जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा दिनांक 17 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव द्वारा जिले के सात परीक्षा केंद्रों –  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गढ़वा; औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भंडरिया; औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झगराखांड़ ; महिला प्राइवेट आईटीआई, कल्याणपुर; प्राइवेट आईटीआई, रंका खुर्द रंका; गाँधीयन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अचला नावाडीह, शाहपुर रोड, सोह; एवं ओम प्राइवेट आईटीआई, औरेया, मेराल में केंद्राधीक्षक एवं दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा की पूरी अवधि में अपने-अपने केंद्रों पर उपस्थित रहकर परीक्षा की शुचिता, पारदर्शिता एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु दायित्वों का निर्वहन करेंगे। साथ ही परीक्षा समाप्ति उपरांत संबंधित प्रतिवेदन समय पर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएँगे।

परीक्षा की अवधि के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, रंका एवं श्रीबंशीधर नगर अपने-अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था की निगरानी करते हुए प्रशासनिक सतर्कता बनाए रखेंगे। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा एवं सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media