उपायुक्त के कार्यों से हम सबों में ऊर्जा का संचार होता है: उमेश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

जहां एक ओर छठ महापर्व सबकुछ से संपन्न लोग भी किया करते हैं तो वहीं वैसे लोग भी इस व्रत को करते हैं जिन्हें दो निवाले का जुगाड़ कर पाना भी मुश्किल होता है,लेकिन भगवान भास्कर की कृपा और समाज के लोगों के सहयोग से उनका यह कठिन व्रत सफ़ल हो जाता है,हम आज एक ऐसे ही समाज की बात करने जा रहे हैं जिनके द्वारा एक दो साल नहीं बल्कि एक लंबे वक्त से छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

यहां उपायुक्त ने किया पूजा सामग्री का वितरण: – जिस समाज की हम बात किए दरअसल वो झारखंड के गढ़वा का कसौधन वैश्य समाज है जिनके द्वारा विगत बीस सालों से छठ व्रतियों के बीच फल सहित अन्य पूजा सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है,उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी आज के रोज़ समाज के लोगों द्वारा गढ़वा मेन रोड में पूजा सामग्री का वितरण किया गया,वितरण कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला उपायुक्त रमेश घोलप द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,तत्पश्चात समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप द्वारा उपायुक्त को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया।

सहृदय सराहनीय है समाज का यह पुनीत कार्य: – वितरण के उपरांत मौजूद लोगों से मुखातिब होते हुए उपायुक्त ने कहा की बहुत ही सराहनीय और पुनीत कार्य कसौधन वैश्य समाज गढ़वा की ओर से किया जाता है,1000 छठ व्रतियों के बीच में समाज के लोगों द्वारा फल वितरण का कार्यक्रम विगत 20 वर्षों से किया जाना अपने आप में एक मिसाल है,उन्होंने कहा की इस अभिनव कार्य के लिए मैं समाज के सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

हम सबों में एक ऊर्जा का संचार होता है: – समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप द्वारा कहा गया की गढ़वा उपायुक्त केवल सरकारी कार्यों में ही नहीं बल्कि हर समाजिक कार्यों में भी भाग ले कर उसे निर्विघ्न संपन्न कराने के साथ साथ समाज के लोगों का उत्साह बढ़ाते हैं,उपायुक्त का ऐसे सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेना गढ़वा के हर समाज और संस्थाओं के लिए बहुत ही गर्व की बात है,ऐसे सामाजिक कार्यों में उनके आने से आने से हम सबों में सामाजिक कार्य करने को ले कर एक ऊर्जा का संचार होता है,उधर कार्यक्रम का संचालन पूर्व सचिव अमित कश्यप और धन्यवाद ज्ञापन कसौधन वैश्य युवा मंच के अध्यक्ष उत्तम कश्यप के द्वारा किया गया।

इनकी भी रही मौजूदगी:- कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के साथ साथ सुरेंद्र कश्यप,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केशरी,मनीष कश्यप,हरि ओम कश्यप,महेंद्र कश्यप,मनोज कश्यप,गोपाल कश्यप,मथुरा कश्यप,रघुवीर कश्यप,लखन कश्यप,त्रियुगीनारायण कश्यप,पारसनाथ कश्यप,रॉबीन कश्यप और अन्य युवा सदस्य मौजूद रहे।