अन्नराज डैम पहुंचे मंत्री मिथिलेश,कहा…मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं

अन्नराज डैम पहुंचे मंत्री मिथिलेश,कहा…मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं

एनडीआरएफ की टीम को अभियान तेज करने का दिया निर्देश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

मानवीय संवेदना से लबरेज़ रहते हुए क्षेत्र के लोगों की पीड़ा को देख भावुक और मर्माहत हो जाने वाले गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शनिवार को अन्नराज डैम पहुंचे। अन्नराज डैम पर पहुंचकर मंत्री ने पीड़ित परिजनों से जैसे ही मुलाकात की तो परिवार वालों को रोता देख ख़ुद भी भावुक हो गए,उनके द्वारा परिजनों को ढाढस बंधाया गया,साथ ही उन्होंने कहा कि वो हर वक्त आप परिवार वालों के साथ खड़ा रहेंगे,उन्होंने मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम से तलाशी अभियान की जानकारी ली। साथ ही तलाशी अभियान को और तेज करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान मंत्री ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। साथ ही बोट संचालकों को सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया। मंत्री ने डैम में बोटिंग के लिए पहुंचने वाले सभी लोगों से सावधानी बरतने,बगैर लाइफ जैकेट के बोटिंग नहीं करने की अपील की। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरौंजिया गांव निवासी पिंटू कुमार अपने दोस्तों के साथ अन्नराज डैम में बोटिंग करने गया था। बोटिंग के दौरान वह अन्नराज डैम में डूब गया। दो दिन बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। एनडीआरएफ़ की टीम डैम में लगातार पिंटू की तलाश कर रही है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media