पूरी हुई नहीं आस और आज देखते हुए चुनाव हो रहा शिलान्यास: – संध्या सोनी


आशुतोष रंजन
गढ़वा

राजनीति में अक्सर बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता ही रहता है,लेकिन जब वक्त चुनाव का हो तो उसमें और बढ़ोतरी हो जाती है,प्रत्याशी एक दूसरे के ऊपर ज़ुबानी हमला शुरू कर देते हैं,ऐसे में बात अगर हम गढ़वा की करें तो आगामी नगर परिषद चुनाव को ले कर जहां एक ओर भावी प्रत्याशी जनसंपर्क कर रहे हैं,उसी बीच उनका ज़ुबानी हमला भी जारी है,किस प्रत्याशी ने किस के ऊपर हमला बोला,आइए आपको बताते हैं।

और आज देखते हुए चुनाव हो रहा शिलान्यास: – ऐसे तो पूरी नहीं हुई आस और आज देखते हुए चुनाव हो रहा शिलान्यास”, जी हां नगर परिषद की अध्यक्ष पिंकी केशरी द्वारा इधर कुछ रोज़ से लगातार किए जा रहे योजनाओं के शिलान्यास को ले कर तंज़ कसते हुए समाजसेविका सह भावी अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या सोनी द्वारा अपने समाजसेवी पति दौलत सोनी के साथ एक बयान जारी करते हुए कहा गया की नगर परिषद का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक पहुंच रहा है वैसे वैसे नगर परिषद के द्वारा कथित शिलान्यास की रफ्तार बढ़ती जा रही है,उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों से पिंकी केसरी नगर परिषद की अध्यक्ष हैं,ऐसे तो इन गुजरे सालों में पूरा क्षेत्र विकास की आस जोह रहा है,लेकिन अब चुनाव नजदीक आ गया है तो आनन-फानन में शिलान्यास करके नगर परिषद के मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है ताकि फिर उन्हें पांच साल के लिए कुर्सी पर बैठ कर फ़िर से उन्हीं अबोध मतदाताओं को ढगा जा सके,आधारशिला रखने की जल्दबाजी इस कदर हावी है की स्थल पर शिलापट्ट स्थापित भी नहीं किया जा रहा है बल्कि शिलापट्ट कुर्सी पर रखकर शिलान्यास किया जा रहा है,पर दस साल के गोरखधंधे को देख कर आजिज आ चुकी जनता अब बहलावे और बहकावे में आने वाली नहीं है,साथ ही कहा की नगर परिषद द्वारा पूर्व में एलईडी लाइट लगाई गई थी,लेकिन चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है,आज पोल पर कहीं भी एलईडी नही दिख रहा है,उन्होंने कहा कि रामबांध तालाब का जीर्णोधार और सुंदरीकरण के नाम पर करोड़ो खर्च के बाद भी उक्त तालाब का हालात यथावत है,अध्यक्ष खुद अपने कार्य को नहीं गिना पाती हैं,10 वर्ष हो गया लेकिन उन्हें अब भी प्रतिनिधि का सहारा लेकर बयान दिलवाना पड़ता है,यह गढ़वा नगर वासियों के लिए दुर्भाग्य की बात है,कहा कि इस बार नगर परिषद की जनता वैसे प्रत्याशी को चुनेगी जो बिना कोई पद पर रहे नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में समाज सेवा कर कीर्तिमान स्थापित किया हो,कई वार्ड ऐसे हैं जहां रौशनी की व्यवस्था नहीं की गई है,जबकि सभी वार्डो से लगातार नगर परिषद को राजस्व मिल रहा है,उन्होंने कहा कि सिर्फ झूठा ढिंढोरा पीटने से इस बार मतदाता दिग्भ्रमित नहीं होनेवाले हैं,सीधे रूप में कहें तो इस चुनाव में करारा जवाब मिलेगा।