गढ़वा विस क्षेत्र में मिली छह ग्रामीण सड़कों की स्वीकृति: मंत्री


आशुतोष रंजन
गढ़वा

आज एक बार फिर लिखने को जी कर रहा है की राजनीति के शुरुआत में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में जब मिथिलेश ठाकुर संघर्ष कर रहे थे उस वक्त जहां एक ओर उनके द्वारा ख़ुद से बदहाल हालात को नज़र किया गया था तो वहीं दूसरी ओर उस कष्ट से दो चार हो रहे लोगों ने भी उनसे दिली कसक के साथ हाल बयां किया था,उसी वक्त उनकी परेशानी को दिली शिद्दत से महसूस करते हुए उनके द्वारा लोगों के सामने ही संकल्प लिया गया था की आज तो वो कुछ नहीं हैं लेकिन आपके आशीर्वाद और सहयोग से अगर मेरे हाथ में अधिकार आया तो मैं एक एक परेशानी को दूर करते हुए आपको एक बेहतर जिंदगी उपलब्ध कराऊंगा,और जब से लोगों ने उन्हें कुछ कर गुजरने लायक बनाया तो उनके द्वारा अपने संकल्प को पूरा किया जा रहा है।

पक्की सड़कों से जुड़ेंगे गांव के हर टोले: – विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा की ऐसे तो विकास योजनाएं कार्यान्वित हो ही रही हैं,लेकिन विशेष रूप से मेरी नज़र गांव के उन टोलों पर हैं जहां मैंने ख़ुद लोगों को परेशान होते देखा है,उन्हें उसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए ही गढ़वा में सड़कों का जाल बिछेगा,कहा की गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में छह नए ग्रामीण सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है,शीघ्र ही निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा,करीब साढ़े अठारह करोड़ रुपए की लागत से लगभग 18 किलोमीटर लंबी छह सड़कों का निर्माण होगा।

ख़्वाब पूरा करता हूं: – और जनप्रतिनिधियों की तरह मैं चुनावी वादा नहीं बल्कि ख़्वाब पूरा करता हूं,मंत्री ने कहा की मेरे गांव और मेरे टोले तक भी विकास पहुंचे जहां ग्रामीणों ने सपना देखा था वहीं उन तक सही मायने में विकासीय योजना पहुंचाने का मैंने भी ख़्वाब देखा था,तभी तो आज उस ख़्वाब को पूरा कर रहा हूं,कहा की गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा प्रखंड के ग्राम सिद्दे खुर्द में हवेली टोला होते हुए नगदरवा पाल टोला तक करीब ढाई किलोमीटर,गढ़वा – अंबिकापुर मुख्य पथ एनएच 343 नारायणपुर से हनुमान मंदिर होते हुए भगलपुर चौबाट तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर, रंका प्रखंड में पुटू मोड़ से मस्जिद होते हुए मतौली सिवाना तक करीब चार किलोमीटर,मेराल प्रखंड में चामा बड़का आहर से घिवा नदी भाया पीएमजीएसवाई रोड तक करीब तीन किमी, पचफेड़ी आरईओ पथ से बिगु चौधरी के घर होते हुए बांकी नदी तक करीब दो किमी तथा आरईओ रोड सुरेश चंद्रवंशी के घर से बरवाही पीएमजीएसवाई रोड पुल तक करीब ढाई किमी सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई,कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेगा,इस क्षेत्र के हर गांव का प्रत्येक टोला पक्की सड़कों से जुड़ेगा,मुझे बखूबी याद है की स्थानीय लोग इन सड़कों के निर्माण की मांग कब से करते आ रहे थे,मैं ख़ुद देखा हूं की बरसात के दिनों में गांव के उन सभी टोलों की स्थिति कैसे नारकीय हो जाती थी,अगली बारिश से पहले इन सभी सड़कों का निर्माण पूर्ण करा लिया जाएगा,यहां के लोग अब पक्की सड़कों से नहीं बल्कि अपने सपनों की सड़क से गुजरेंगे, उन्होंने कहा कि गढ़वा की जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने का हर संभव प्रयास कर रहा हूं,गढ़वा वासियों का प्रेम, स्नेह,आशीर्वाद और विश्वास के साथ-साथ हर अच्छे कार्य का विरोध करने वाले आदरणीय बंधुओ का कटाक्ष मुझे दुगुने उत्साह के साथ समर्पित होकर जनता लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है,मंत्री ने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब गढ़वा के हर गांव में बिजली,अच्छी सड़क और हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा,ब्लूप्रिंट तैयार कर गढ़वा के हर क्षेत्र का विकास किया जा रहा है,सारी योजनाएं बहुत जल्द धरातल पर उतरेंगी।