जात पात की नहीं,जनसेवा की राजनीति करता हूं: मिथिलेश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा जिला मुख्यालय के सोनपुरवा में रेलवे स्टेशन उस पार नहर के समीप 13 करोड़, 62 लाख रुपए की लागत से महिला महाविद्यालय बनेगा, गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को पूजा अर्चना करते हुए शिलापट्ट का अनावरण कर महिला महाविद्यालय के भवन निर्माण का विधिवत शिलान्यास किया।

अब अपने शहर में उच्च शिक्षा हासिल करेंगी बेटियां: – शिलान्यास के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि अब गढ़वा की बेटियां भी अपने ही जिले में उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगी,आज तक गढ़वा में एक भी महिला महाविद्यालय की स्थापना नहीं की जा सकी थी,परंतु आज गढ़वा वासियों के आशीर्वाद एवं सहयोग से यह नेक कार्य पूर्ण हो रहा है,गढ़वा में एक सर्व सुविधा संपन्न महिला कॉलेज बन रहा है,यह महाविद्यालय गढ़वा में महिला शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा,अपनी बेटियां पढ़ेंगी और आगे बढ़ेंगी,मंत्री ने कहा कि वो अनगढ़ गढ़वा को पूरी तरह नए स्वरूप में गढ़ने के लिए कटिबद्ध हैं,गढ़वा के इतिहास में आज तक जो विकास कार्य नहीं हो सका वह अब हो रहा है,गढ़वा के विकास गाथा में आज एक और नया अध्याय जुड़ गया,पूर्व के जनप्रतिनिधि सिर्फ अपना ही महाविद्यालय खोलने में रह गए,गढ़वा के जनता ने जिन्हें 10 वर्षों तक मौका दिया वे अपने कार्यकाल में जनता का माखौल उड़ाते रहे,अब जनता उनका मखौल उड़ा रही है,वो अब सर्कस के जोकर की तरह काम कर रहे हैं,लोगों के बीच सिर्फ मसखरी कर लोगों के लिए मनोरंजन का साधन बन गए हैं,मंत्री ने कहा कि वो आगे की परवाह नहीं करते हैं,सिर्फ जनता के हित के लिए काम करते हैं,अगले पांच वर्ष बाद क्या होगा यह सब जनता पर छोड़ता हूं,उन्होंने कहा कि मैं धनबल,जात,पात और धर्म की राजनीति नहीं करता,सिर्फ और सिर्फ जनसेवा की राजनीति करता हूं,उसी का परिणाम है कि आज गढ़वा में विकास की गंगा बह रही है,झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम,शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि अशर्फी राम, बलराम तिवारी,पारसनाथ तिवारी,पूर्व जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे,मुखिया सुरेंद्र यादव,भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

ऐसा होगा महाविद्यालय का स्वरूप: – करीब चार एकड़ भूमि में इस महाविद्यालय का निर्माण होगा,यहां कला,विज्ञान व वाणिज्य सभी विषयों की पढ़ाई होगी,इसमे एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी,कॉमन रूम,स्टाफ़ रूम, पैंट्री,कैंटीन,अम्पीथीयेटर जैसी सभी सुविधाएं होंगी,कार्यक्रम के आयोजन के निमित एक बड़ा कोर्टयार्ड भी होगा,इसमें एंट्रेंस लॉबी,वेटिंग हॉल,पूछताछ, प्रशासनिक कार्यालय,स्टाफ शौचालय (एम,एफ),प्रधान कार्यालय के साथ पूर्व कक्ष शौचालय,पीए केबिन और अलग प्रतीक्षा क्षेत्र,स्टोर,सेमिनार हॉल, शारीरिक रूप से दिव्यांगों के लिए शौचालय के साथ सामान्य शौचालय,वर्ग कक्ष,दो सीढ़ी, दिव्यांगों के लिए रैंप,व्याख्यान कक्ष,कैंटीन के साथ थिएटर, टीचिंग स्टाफ रूम के साथ अटैच टॉयलेट सहित कॉमन टॉयलेट, शारीरिक रूप से दिव्यांग छात्राओं और कार्यक्रमों के लिए कोर्टयार्ड कॉरिडोर से जुड़ा हुआ होगा,सभी संबंधित विषयों के लिए सामान्य एवं दिव्यांगों के लिए अलग-अलग प्रयोगशाला, लाइब्रेरियन केबिन के साथ पुस्तकालय,कंप्यूटर कक्ष आदि सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी,इसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।

इनकी भी रही मौजूदगी: – मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे,जिला सचिव मनोज ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू,जितेंद्र सिन्हा,बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष नीरज तिवारी,संवेदक अनिल सिंह,आशुतोष पांडेय,नवीन तिवारी,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिता दत्त, अविनाश दुबे,मुन्ना सिंह,अभिषेक धर दुबे,गुंजन दुबे,विश्वनाथ सिंह,चंदा देवी,कबूतरी देवी,मीना देवी,रजनीगंधा,दिव्य प्रकाश केशरी,अशोक चंद्रवंशी,मुखिया प्रतिनिधि छतरपुर राहुल जायसवाल,प्रो. प्रेमलता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।