जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं,वहां सभी चोर व भ्रष्टाचारी ही दिखते हैं: मिथिलेश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के चिनिया प्रखंड में करीब 32 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली तीन योजनाओं का शिलान्यास किया गया,शनिवार को गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पूजा अर्चना करते हुए नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर इन योजनाओं का शिलान्यास किया,इन योजना में करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चिनिया,लगभग सात करोड़ रुपए की लागत से बेता रोड एवं करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से गुरुसिंधु रोड का निर्माण शामिल है।

30 साल पर भारी पड़ेगा 3 साल: – शिलान्यास के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों से मुखातिब होते हुए मंत्री ने कहा कि विकास क्या होता है यह पहले गढ़वा में पता ही नहीं चलता था,लोग सिर्फ चुनाव के समय अपने जनप्रतिनिधि को देख पाते थे,परंतु आज स्थिति पूरी तरह बदल गई है,आपका चुना हुआ सेवक हर समय आपके बीच रहकर आपके गांव, घर तक पहुंच रहा है,मंत्री ने कहा कि राज्य में जनता की चुनी हुई सरकार है,और भाजपा के लोग हर समय उखाड़ फेंकने की बात करते हैं,जो जनता की ताकत और विश्वास पर कुठाराघात है, उन्होंने कहा कि देश के जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है वहां भाजपा के लोगों को सभी चोर और भ्रष्टाचारी ही नजर आते हैं,सरकार को अस्थिर करने, विकास कार्य बाधित करने के लिए सीबीआई,एसीबी आदि सभी एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है,क्या जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां सभी गंगा के धुले हुए हैं.?,वहां कोई भ्रष्टाचार और चोरी नहीं है.?मंत्री ने कहा कि विभाग से योजना पास होने के बाद हम शिलान्यास का इंतजार नहीं कराते,योजनाओं को जितनी जल्द धरातल पर उतारा जाए इसका प्रबंध करता हूं,शिलान्यास और उदघाटन तो बाद में होता रहेगा,पूर्व के जनप्रतिनिधि चुनाव के समय आते थे और उनकी सोच होती थी कि वह पैसा बांटकर चुनाव जीत जाएंगे,ऐसे लोगों को जनता ने जवाब दे दिया है,अब जनता जागरुक हो चुकी है,जो काम करेगा वही क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा,क्षेत्र के विकास में सड़कों का बहुत बड़ा योगदान होता है,बिना सड़क के क्षेत्र का विकास संभव नहीं है,हमारा प्रयास है कि गढ़वा रंका विधानसभा के सुदूरवर्ती क्षेत्र तक सड़कों का जाल बिछे,कहा कि विकास कार्यों में हमारा तीन साल का कार्यकाल पूर्व के जनप्रतिनिधियों के 30 साल पर भारी पड़ेगा।

इन योजनाओं से मिलेगी यह सुविधा: – गुरुसिंधु रोड के निर्माण से जिले का अति मनोहारी जलप्रपात पर्यटन स्थल गुरुसिंधु तक पर्यटक अब आसानी से पहुंच सकेंगे,चिनिया प्रखंड के राजबांस से गुरुसिंधु तक सड़क का निर्माण किया जाएगा,करीब 11 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण राजबांस मुख्य पथ कदवा मोड़ से तहले और चपला होते हुए गुरुसिंधु जलप्रपात तक पीडब्ल्यूडी मापदंड के अनुसार किया जाएगा,इसके निर्माण से राजबांस,डोल,चपकली आदि गांव के ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा,चिनिया एवं रंका प्रखंड के अन्य सुदूरवर्ती गांव गढ़वा जिला मुख्यालय एवं रंका अनुमंडल मुख्यालय से जुड़ जायेंगे,बेता रोड का निर्माण बिलैती खैर मोड़ से चिरका होते हुए रणपुरा तक करीब 10 किलोमीटर किया जाएगा,इस सड़क से बेता एवं खुरी पंचायत के एक दर्जन से अधिक गांव सीधे पक्की सड़क से जुड़ जाएंगे,उक्त रोड के बन जाने से बेता पंचायत से चिनिया प्रखंड की दूरी में सात किलोमीटर की बचत होगी,ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए 15 किलोमीटर घूम कर नहीं जाना पड़ेगा,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य भवन सहित चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों के लिए आवास एवं चहारदीवारी आदि की व्यवस्था होगी,अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधा संपन्न स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा, अब तक चिनिया प्रखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था की घोर कमी रही है,इसके निर्माण से पूरे प्रखंड वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।

ये भी रहे मौजूद:- मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे,जिपस बनारसी सिंह,प्रमुख सुनैना देवी,उप प्रमुख फारुख अंसारी,बेता मुखिया रामेश्वर सिंह,उप मुखिया सरिता देवी,प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव,रामनाथ तूरी,हीरामन सिंह, आदिवासी महासभा के अध्यक्ष चैतू सिंह खरवार,बंधु यादव,राम सागर यादव,बंशीधर यादव,हरिओम यादव,बेलाल अंसारी,सिराज अंसारी,इलियास अंसारी,झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिता दत्त,चंदा देवी,जितेंद्र दुबे,पूरन तिवारी, आशुतोष पांडेय,दिलीप गुप्ता, आर्यन सिंह,दीपक सिंह, रामसेवक यादव,दीपक पाठक, मनदीप यादव,आरजू हसन,रंका प्रखंड अध्यक्ष आशीष गुप्ता, सचिव इरफान अंसारी,बीस सूत्री अध्यक्ष अहमद अली,विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह छोटू,शंभू यादव,शंभू गुप्ता,धनंजय पासवान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।