आशुतोष रंजन
गढ़वा

खतियानी जोहार यात्रा का गढ़वा में जोरदार आगाज होगा,इस यात्रा का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आठ दिसंबर को गढ़वा जिला से करेंगे,इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

यात्रा का होगा जोरदार आगाज़: – जानकारी देते हुए पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने बताया कि गुरूवार को खतियानी जोहार यात्रा का शुभारंभ सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं महागठबंधन घटक दल द्वारा किया जाएगा,उन्होंने कहा कि 1932 का खतियान,ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण पारित होने एवं आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार की सफलता को देखते हुए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को राज्य में आमजनों ने काफी सराहा है,साथ ही जमीन रजिस्ट्री के बाद म्यूटेशन की प्रक्रिया स्वतः प्रारंभ हो जाना राज्य की जनता के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है,राज्य में आज कई योजनायें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना,सुमो मोटो म्युटेशन प्रणाली प्रक्रिया का राज्यव्यापी शुभारंभ,सावित्री वाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,केसीसी,राशन कार्ड,बिरसा आवास,सोना सोबरन,फुलो-झानो आदी कई योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है,कहा कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली है,इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक को वाहन पार्किंग के लिए दो स्थान तय किया गया है,इनमें नवादा मोड़,कचहरी की ओर से आने वाली गाड़ियां मंगल भवन के समीप वन विभाग के मैदान (दुर्गा मंदिर प्रांगण) में पार्क की जाएगी,जबकि टंडवा की ओर से आने वाली गाड़ियां दानरों नदी के किनारे छठ घाट पर पार्किंग की जाएगी,रेहला रोड एवं मझिआंव की ओर से आने वाली गाड़ियां भी सोनपुरवा मिनी बाईपास होते हुए दानरों नदी छठ घाट पर खड़ी की जाएगी।