“रन फॉर झारखण्ड” में उमड़ा जोश, डीसी एसपी संग युवाओं ने दिखाई एकता और उत्साह की मिसाल

“रन फॉर झारखण्ड” में उमड़ा जोश, डीसी एसपी संग युवाओं ने दिखाई एकता और उत्साह की मिसाल

बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क से हुई दौड़ की शुरुआत, टाउन हॉल मैदान में हुआ समापन

विजेता प्रतिभागियों को डीसी और एसपी ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित

“झारखण्ड @25” थीम के तहत जिले में हो रहे हैं विविध आयोजन

 

दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा 

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

 

गढ़वा : झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आज जिले में ऊर्जा, उत्साह और एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। “रन फॉर झारखण्ड” कार्यक्रम के तहत उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क से हरि झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न पदाधिकारी, विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, नेहरू युवा केन्द्र के वॉलंटियर्स एवं बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क से नहर चौक, चिनियाँ मोड़ होते हुए नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन (टाउन हॉल) मैदान तक दौड़ लगाई। पूरे मार्ग में युवाओं का जोश और उमंग देखते ही बन रहा था। हर कदम झारखण्ड की नई ऊर्जा और एकता का प्रतीक बना।

कार्यक्रम के समापन पर लड़का एवं लड़की वर्ग के प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को उपायुक्त दिनेश यादव एवं एसपी अमन कुमार द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, डी.आर.डी.ए. निदेशक सह पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, सदर एसडीएम संजय कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरी सहित अनेक पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष “झारखण्ड @25” थीम के अंतर्गत जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में “रन फॉर झारखण्ड” कार्यक्रम के माध्यम से जिले में एकता, स्वास्थ्य और राज्य गौरव के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया गया।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media