अधिकारियों को दिए कई ज़रूरी निर्देश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना आदि का जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई,जिसमे सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी मौजूद रहे,उपरोक्त योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत होने एवं कार्य मे तेजी लाने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर आवश्यक दिशा निदेश दिया गया,मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत उपायुक्त ने निर्देशित किया कि अंचल अधिकारी अपने-अपने अनुमंडल कार्यालयों में जाकर सभी आवेदनों को वेरीफाई करते हुए 3 से 4 दिनों के अंदर निष्पादित करने का कार्य करें,मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत विभिन्न पंचायतों में अब तक पड़े आवेदनों की जांच करते हुए जिला स्तर पर सूची उपलब्ध कराएं,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया,कक्षा 8 से 12 तक के योग्य छात्राओं का आवेदन प्राथमिकता देते हुए प्राप्त करने की बात कही गई,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के प्राप्त आवेदनों को एंट्री कराते हुए ए कल्याण पोर्टल पर अपलोड करने की बात कही गई,आई एन ओ में पड़े सभी आवेदनों को हेड मास्टर के स्तर से वेरीफाई करते हुए डी एन ओ लॉगइन में 3-4 दिनों के अंदर अग्रसारित करने का निर्देश दिया गया,साथ ही सभी प्राप्त आवेदनों को प्रतिदिन निष्पादन करते हुए 24 दिसंबर तक नियमानुसार वेरीफाई करते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया गया,जिला कल्याण पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को उपरोक्त कार्यो का मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

इनकी भी रही मौजूदगी: – मौके पर उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय एवं अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।