एसडीएम ने बरडीहा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान

एसडीएम ने बरडीहा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान

लोका गांव में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध शराब अड्डे का भंडाफोड़

छापेमारी में दो बड़ी भट्ठियाँ ध्वस्त, लगभग 35 क्विंटल जावा-महुआ विनष्ट, तीन पर कार्रवाई



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : रविवार को सदर एसडीएम संजय कुमार ने बरडीहा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब निर्माण की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर सघन छापेमारी की। इस क्रम में लोका गांव में बड़ी मात्रा में अवैध शराब निर्माण का अड्डा मिला। इस गांव में की गई छापेमारी के दौरान दो दर्जन से अधिक बड़े ड्रमों में भरी हुई अर्ध निर्मित जावा महुआ शराब मिली। जिनमें से करीब 10 ड्रम जमीन में गाड़कर छुपाए गए थे, जिन्हें एसडीएम ने अपनी टीम की सहायता से मौके पर ही निकलवा कर नष्ट कराया। छापेमारी स्थल पर बड़े पैमाने पर खौलती भट्ठियों और निर्माण सामग्री को देखकर स्पष्ट हुआ कि यहां लंबे समय से मिनी-फैक्ट्री जैसी व्यवस्था में अवैध शराब निर्माण जारी था। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह अवैध कारोबार पिछले चार–पांच वर्षों से संचालित हो रहा था और यहां से पूरे क्षेत्र में अवैध शराब की आपूर्ति की जाती थी। इस अवैध गतिविधि के स्थान तक पहुंचने के लिए एसडीएम एवं उनकी टीम को पैदल नदी पार कर काफी दूर चलना पड़ा। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम के साथ कंचन प्रसाद, अनिल कुमार, रविंद्र पासवान, रमेश प्रसाद, राम प्यारे राम तथा प्रिंस कुमार भी उपस्थित रहे और अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। एसडीएम के लोका गांव पहुंचने की सूचना मिलते ही अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गए। गांव के लोग प्रारंभ में जानकारी देने से हिचकिचाते दिखे, जिसके मद्देनजर एसडीएम ने संबंधित आबकारी एवं पुलिस अधिकारियों को विधिसम्मत आगे की कार्रवाई और शामिल व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। हालांकि बाद में स्थानीय जानकारी के अनुसार तीन लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है, इन लोगों में बसंत पासवान, पिंटू पासवान व संतोष पासवान शामिल हैं।

एसडीएम ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर वर्षों से खुलेआम अवैध शराब निर्माण जारी रहना गंभीर चिंता का विषय है। यदि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए थे। अधिकांश ग्रामीणों ने इस कार्रवाई की सराहना की और इसे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। एसडीएम ने कहा कि अवैध शराब ग्रामीण क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था एवं सामाजिक स्वास्थ्य दोनों के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है। ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media