मेराल रेलवे स्टेशन और कारकोमा गांव स्थित दो मुसहर बस्तियों में वितरित किए गए गर्म वस्त्र
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी की देखरेख में संचालित मानवीय पहल “आइये खुशियां बाँटें” अभियान के तहत आज रविवार को आठवें दिन भी जरूरतमंद परिवारों तक गर्माहट पहुँचाने का कार्य जारी रहा। यह अभियान पिछले आठ दिनों से रोज़ाना पर चलाया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन किसी न किसी गाँव या बस्ती में टीम पहुँचकर जरूरतमंद परिवारों के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक गर्म वस्त्र उपलब्ध कराती है। रविवार को सरकारी अवकाश होने के बावजूद एसडीएम कार्यालय की टीम ने अपनी दैनिक प्रतिबद्धता का पालन करते हुए दो स्थानों पर गर्म कपड़े वितरित किए। टीम पहले मेराल रेलवे स्टेशन के पास स्थित मुसहर टोली पहुँची, जहाँ समुदाय के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को स्वेटर, जैकेट, टोपी, मोजे और अन्य ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराए गए। इसके बाद टीम कारकोमा गांव की नहर के किनारे बसे मुसहर बस्ती पहुँची। यहाँ भी बड़ी संख्या में मौजूद जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े सौंपे गए। ठंड के मौसम में तत्काल राहत पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और बुजुर्गों के चेहरे पर संतोष स्पष्ट दिखा।
एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि इस अभियान की विशेषता इसकी दैनिक निरंतरता है। हर दिन नए टोले-बस्तियों में जाकर टीम जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े पहुँचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस नेक अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ठंड में कोई भी जरूरतमंद परिवार असहाय महसूस न करे। उन्होंने यह भी बताया कि समाज के दानदाताओं, स्वयंसेवकों और प्रशासनिक कर्मियों के सहयोग से यह पहल लगातार व्यापक होती जा रही है। बताया कि आज के वितरण अभियान में रविंद्र पासवान, नीरज पांडे, अनिल कुमार, प्रिंस कुमार, राजकुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।







