ख़ुद से मामले की जांच कर रहे हैं एसपी
आशुतोष रंजन
गढ़वा
झारखंड के गढ़वा में एक बच्चे की मौत हुई है जिसके बारे में यह कह पाना मुश्किल है कि आख़िर उसके साथ क्या घटना घटित हुई,तभी तो एसपी दीपक पांडेय द्वारा ख़ुद से उक्त मौत मामले की जांच की जा रही है,कहां और किसकी मौत हुई है जिसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है,आइए आपको बताते हैं।
आख़िर कैसे हुई उस बच्चे की मौत : – शहर थाना क्षेत्र का मेढ़ना गांव निवासी सात वर्षीय बच्चा कल अचानक गायब हो जाता है,दरअसल वो गांव पास अवस्थित आद्रा नदी पहुंचा जहां उसने देखा कि कुछ युवकों द्वारा नदी से मछली पकड़ा जा रहा है,उत्सुकता वश वो भी वहीं रुक कर सबको मछली पकड़ते देखने लगता है,शाम होने के क़रीब अचानक उक्त बच्चा गायब हो जाता है तो क्या घरवाले और क्या मछली पकड़ने वाले सभी यही सोचते हैं कि हो सकता है वो भी नदी में उतर गया हो और डूब गया हो,यही सोच कर नदी में ही उसकी खोजबीन शुरू होती है,लेकिन वो नहीं मिल पाता है,कुछ देर बाद एक बार फ़िर से खोजने पर उसका शव बोरे में बंद हालात में उसी नदी में ही आगे की ओर मिलता है,उधर बच्चे का शव देख कर उसके परिजन दहाड़ मार कर रोने लगते हैं तो वहीं लोग यह भी चर्चा करने लगते हैं कि क्या उसकी मौत सच में नदी में डूबने से ही हुई या उसकी हत्या की गई..?
ख़ुद से मामले की जांच कर रहे हैं एसपी : – इधर घटना की जानकारी होने और मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी दीपक पांडेय अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ घटना स्थल का जायज़ा लेने के साथ साथ मृत बच्चे के घर पहुंच उसके परिजनों एवं उस वक्त मछली पकड़ने वाले सभी युवकों से भी बात करते हैं,पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि बच्चे के साथ क्या घटना घटी,उसकी मौत कैसे हुई इसके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा,मामले की जांच की जा रही है,जांच के बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पायेगा।