सफ़ल प्रतिभागी किए गए पुरस्कृत


आशुतोष रंजन
गढ़वा

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा द्वारा रामा साहू उच्च विद्यालय में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,उक्त प्रतियोगिता में 70 बच्चों ने भाग लिया,जिसमें प्रथम सत्यम राज,द्वितीय अजित कुमार एवं तृतीय स्थान हासिल किए दीपक पाल को पुरस्कृत करते हुए अन्य बच्चों को भी सराहना पुरस्कार से नवाजा गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने की,कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जवाहर पासवान एवं पुष्प रंजन मौजूद रहे।

ऐसा आयोजन बच्चों में परीक्षा के तनाव को कम करता है: – मुख्य अतिथि जवाहर पासवान ने कहा की इस प्रकार के आयोजन से परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों का मानसिक तनाव कम होता है, साथ ही बच्चों में परीक्षा के प्रति उत्साह नजर आता है।

बच्चों के लिए वरदान है परीक्षा पर चर्चा: – पुष्प रंजन ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा वाला यह आयोजन परीक्षा देने वाले बच्चों के लिए वरदान है,जहां बच्चे परीक्षा को ले कर एक अलग तरह से मानसिक रूप से परेशान होते हैं,ऐसे में यह चर्चा जहां एक ओर उनके मस्तिष्क से तनाव को पूरी तरह दूर करेगा वहीं वो पूरी तरह प्रफ्फुलित हो कर परीक्षा देते हुए ख़ुद को आनंदित महसूस करेंगें।

आप देश के भविष्य हैं: – उधर बच्चों से मुखातिब होते हुए नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा की बच्चे पूरी निष्ठा के साथ पढ़ाई करें और सफ़लता हासिल करते हुए अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें,समय को नज़र करते हुए और लक्ष्य हासिल करने के संकल्प के साथ पढ़ाई करेंगे तो आपको कभी भी परीक्षा के वक्त तनाव महसूस नहीं होगा,समय पर पढ़ाई करें होम वर्क बनाएं,पढ़े हुए विषयों का अभ्यास करते रहें,ऐसा करने से जहां आप परीक्षा में उत्तीर्ण होंगें वहीं आप एक उत्कृष्ट छात्र छात्रा के रूप में भी पहचानित होंगें।