काश ऐसा होता हर जनप्रतिनिधि : ग्रामीण


आशुतोष रंजन
गढ़वा

दशकों से पिछड़े विधानसभा क्षेत्र के रूप में पहचानित झारखंड के गढ़वा को अनगढ़ कहते हुए उसे नए स्वरूप में गढ़ने को ले कर अनवरत प्रयासरत विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा किए जा रहे विकास कार्य आज अन्य क्षेत्रों के लिए उदाहरण बना है,सड़क को विकास का पहला पायदान कहा जाता है पर यह विधानसभा क्षेत्र उससे भी महरूम था,तभी तो क्या गांव और क्या शहर हर जगह छोटे से ले कर बड़े सड़कों का निर्माण हो रहा है,और आलम है की उसी पहले पायदान से हो कर अन्य सभी विकास योजनाएं भी पहुंच रही हैं और पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यरूप भी ले रही हैं,सड़क,शिक्षा,आवास,पेयजल और बिजली के साथ साथ धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी क्षेत्र में कई आयाम गढ़े जा रहे हैं,आपको यहां बताएं की अपने आप में यह विरले ही कहे जायेंगें की जहां एक ओर सरकारी राशि से विकास योजनाएं मूर्तरूप ले रही हैं तो वहीं दूसरी ओर मंत्री द्वारा अपने निजी राशि से भी कई बड़े कार्य कार्यान्वित कराए जा रहे हैं,उसी कड़ी में आज उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लोवादाग गांव में ग्रामीणों की मांग को तत्काल स्वीकार करते हुए विष्णु मंदिर परिसर में दुर्गा मंडप सह चौपाल का निर्माण कराने को ले कर अपने निजी कोष से 51000 की सहयोग राशि प्रदान की गई।

काश ऐसा होता हर जनप्रतिनिधि: – कभी कुछ मांग करते और उसे पूरा होने की आस जोहते हुए हार जाने वाले वही ग्रामीणों के उन बुझे चेहरों पर तब खुशी देखी गई जब उनके एक आवाज़ पर मंत्री द्वारा तत्काल निर्माण वास्ते सहयोग राशि दे दी गई,तभी तो ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा की जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा हो,लोगों ने कहा की हमने तो कहा था लेकिन शायद ही इनके जैसा तार्किक सोच वाला कोई और जनप्रतिनिधि होगा जो अपने क्षेत्र के हालात से पूरी तरह वाक़िफ हो और बिना लोगों द्वारा कुछ मांगे भी उनकी परेशानी को दूर करता हो,ऐसे कई उदाहरण विकास के राह में दर्ज़ हो चुके हैं,एक मंत्री होते हुए भी सबसे ज्यादा वक्त अपने क्षेत्र के लोगों के बीच दे कर व्यक्तिगत से ले कर सार्वजनिक समस्या को दूर करने वाले ऐसे जनप्रतिनिधि से आज राजनीति करने वालों को सीख लेने की जरूरत है,क्योंकि वर्तमान गुजरते वक्त में इनके द्वारा वादायी नहीं बल्कि जमीनी विकास की राजनीति की जा रही है तभी तो जिस गढ़वा विधानसभा क्षेत्र को बाहर में लोग हेय दृष्टि से देखा करते थे आज उसी क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य को एक मॉडल के रूप में दिखाने को विवश हो रहे हैं।

ये रहे मौजूद: – सहयोग राशि प्रदान करने के मौक़े पर पार्टी के सचिव मनोज ठाकुर,उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय,दसरथ प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बबलू सिंह,महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष आराधना सिंह,सूरज चंद्रवंशी, बैद्यनाथ(बैजू),प्रखण्ड 20सूत्री अध्यक्ष शंभू गुप्ता,पंचायत अध्यक्ष बलेंद्र सिंह,महिला मोर्चा पंचायत अध्यक्ष पुष्पा सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मुख्य रूप से मौजूद रहे।