शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ दुर्गा-पूजा पर्व

शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ दुर्गा-पूजा पर्व

एसडीएम ने 100 से अधिक कार्यक्रमों में निभाई सहभागिता

नागरिकों व समितियों का जताया आभार

 

दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : सदर एसडीएम संजय कुमार ने गुरुवार एवं शुक्रवार को प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूसों की निगरानी करने के साथ-साथ कई जुलूसों में स्वयं भी सहभागिता निभाई। विसर्जन से पूर्व उन्होंने रामबांध तालाब सहित विभिन्न जलाशयों एवं जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया।

पूजा समापन से पूर्व उन्होंने कांडी, मझिआंव के दर्जनों पंडालों के निरीक्षण के बाद मेराल के पेशका, चामा, दलेली, पचफेड़ी सहित कई गांवों का भ्रमण किया। वहीं डंडई के तसरार, जरही आदि आधा दर्जन गांवों के पूजा पंडालों में पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया। मेराल के बड़ी बाजार एवं लगमा ठाकुरबाड़ी में चल रहे नाट्य मंचन का भी अवलोकन किया। उन्होंने कई स्थानों पर भंडारा का उद्घाटन कर प्रसाद ग्रहण किया और रात्रि जागरण कार्यक्रमों का शुभारंभ भी किया।

मेराल में विदाई जुलूस में दिया कंधा: एसडीएम संजय कुमार ने मेराल के चार विसर्जन जुलूसों में भाग लिया। मेराल बाजार के प्रमुख विसर्जन जुलूस में उन्होंने प्रतिमा को कंधा देकर ‘मां की विदाई’ में भी भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के जुलूसों में ढोल-नगाड़ा एवं बैंड पार्टी की झलक देखकर उन्हें अत्यंत खुशी मिली। उन्होंने कहा कि ढोल-नगाड़ा न केवल हमारी संस्कृति व परंपरा का प्रतीक है बल्कि इससे अनेक गरीब परिवारों की जीविका भी जुड़ी होती है।

एसडीएम ने शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए दुर्गा पूजा महापर्व के लिए सभी पूजा समितियों, आम नागरिकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों का आभार प्रकट किया।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media