2 अड्डे, 3 भट्ठियां ध्वस्त, 1 टन से अधिक अर्धनिर्मित महुआ विनष्ट
दो माह से लगातार मिल रही थी शिकायत, पांच पर निरोधात्मक कार्रवाई
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बरडीहा क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर रविवार को इस प्रखंड के आदर पंचायत अंतर्गत सुखनदी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया।
लगभग दो घंटे की छापेमारी अभियान के दौरान कई संदिग्ध स्थलों की जांच की गई। जिसमें पांच लोगों की संलिप्तता से चल रहे दो अवैध शराब निर्माण अड्डे मिले। यहां चल रही तीनों शराब भट्ठियों को एसडीएम ने अपने चालक व सुरक्षा कर्मियों की मदद से ध्वस्त करवा दिया तथा स्थानीय पुलिस को इन इलाकों में सख्त निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
10 कुंतल महुआ जावा नष्ट: बरडीहा के सुखनदी गांव के इन दोनों ठिकानों पर हुयी कार्रवाई से मौके पर 10 कुंतल से अधिक अर्धनिर्मित महुआ जावा विनष्ट किया गया। साथ ही शराब निर्माण काम में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरणों को मौके पर ही तोड़ दिया गया।
काफी दिनों से मिल रही थी शिकायत: संजय कुमार ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप तथा फेसबुक मैसेंजर आदि सोशल मीडिया माध्यमों से इन इलाकों के लोगों के द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों की गोपनीय सूचना दी जा रही थी। उन्हीं सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने रविवार को औचक छापेमारी की।


एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों और थाना को स्पष्ट निर्देश दिया कि अवैध महुआ शराब कारोबार में लिप्त संगठित व्यक्तियों के विरुद्ध नियमित कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल गैरकानूनी हैं। बल्कि सामाजिक शांति और जनस्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा हैं।
एसडीएम की इस औचक छापेमारी की भनक लगते ही इस धंधे में लिप्त लोग भाग खड़े हुए थे। किंतु स्थानीय पूछताछ के क्रम में अवैध महुआ शराब निर्माण के काम में लालमन यादव, गोपाल, विजेंद्र, विनय, संदीप आदि का नाम सामने आया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त लोगों को क्षेत्र की प्रशांति में बाधक मानते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान रविंद्र पासवान, कंचन प्रसाद, अनिल कुमार, रमेश प्रसाद, राम प्यारे राम आदि मौजूद रहे। एसडीएम ने आम नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और अपने आसपास किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत निकटवर्ती थाना या नेशनल हेल्पलाइन 112 पर दें।