एक बार फ़िर जीत गए विधायक नरेश सिंह

एक बार फ़िर जीत गए विधायक नरेश सिंह

अब कौन होगा कांडी प्रखंड का प्रमुख..?


आशुतोष रंजन
गढ़वा

ऐसे तो विधानसभा चुनाव में जीत कर समाजसेवी नरेश सिंह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हो गए हैं लेकिन आज एक बार फ़िर से उनकी जीत हुई,आख़िर वो कैसे,आइए आपको बताते हैं।

एक बार फ़िर जीत गए नरेश सिंह : – हमने ख़बर का हेडिंग दिया है एक बार फ़िर जीत गए नरेश सिंह,आप तो इस नाम के साथ साथ इस जानकारी से भी बख़ूबी वाक़िफ हैं कि कांडी प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास के बाद पिंकू पांडेय और विधायक नरेश सिंह के बीच विवाद गहरा गया था,दोनों के बीच बयानबाज़ी के साथ साथ अपहरण तक का नाटकीय ड्रामा भी हुआ,लेकिन सबका पटाक्षेप आज उस वक्त हो गया जब आज एसडीओ कार्यालय में आज अविश्वास प्रस्ताव को ले कर वोटिंग हुआ,उक्त वोटिंग में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अठारह जबकि विरोध में शून्य रहा,तो इस तरह प्रमुख पिंकू पांडेय वोटिंग में हार गए और विधायक नरेश सिंह एक बार फ़िर से जीत गए।

एसडीओ ने कहा : – निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि आज अविश्वास प्रस्ताव को ले कर हुए वोटिंग की सारी जानकारी से उपायुक्त को अवगत करा दिया गया है,अब प्रमुख चुने जाने को ले कर चुनाव आयोग द्वारा एक तिथि निर्धारित की जाएगी और कांडी प्रखंड के नए प्रमुख चुन लिए जाएंगे।

Tags