होगा दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम:मिथिलेश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत श्री बंशीधर नगर में 27 व 28 मार्च को श्री बंशीधर महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी के लिए उपायुक्त सहित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है। यह जानकारी गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दी। मंत्री ने बताया कि इस दो दिवसीय महोत्सव को पूरी तरह से भव्य एवं आकर्षक बनाया जाएगा। इसके तहत बाहर के विद्वानों द्वारा दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान,विशेष पूजा अर्चना तथा प्रसिद्ध बाहरी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। श्री राधा बंशीधर मंदिर की पेंटिंग,लाइटिंग एवं आकर्षक सजावट सहित पूरे श्री बंशीधर नगर की व्यापक साफ-सफाई,लाइटिंग,सजावट आदि की व्यवस्था की जाएगी। जगह-जगह अस्थाई तोरण द्वार लगाये जायेंगे। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जायेंगें।कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों, श्रद्धालुओं एवं दर्शकों के लिए भी सुविधाजनक व्यवस्था की जाएगी। मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम की बेहतर तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि के लिए डीसी शेखर जमुआर एवं एसपी अंजनी कुमार झा सहित संबंधित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है।