रामनवमी और छठ को ले कर नगर पंचायत है तैयार


आशुतोष रंजन
गढ़वा

श्री बंशीधर नगर पंचायत जहां एक ओर विकास और क्षेत्र की साफ़ सफ़ाई को ले कर पूरी तरह प्रतिबद्ध है तो वहीं दूसरी ओर रामनवमी एवं छठ महापर्व को लेकर की प्रतिबद्धता देखते बन रही है,तभी तो नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी द्वारा नगर प्रबंधक व सफाई सुपरवाइजर को सूर्य मंदिर प्रांगण एवं बाकी नदी छठ घाट की बेहतर साफ सफाई करने का आवश्यक निर्देश दिया गया है,नहाय खाय से लेकर 3 दिनों तक छठ व्रत धारियों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए नगर पंचायत सभी व्यवस्थाओं को समय पर करने को पूरी तरह तैयार है,अपने यहां अवस्थित सूर्य मंदिर जहां आस्था का प्रतीक है,वहीं यहां महापर्व करना सौभाग्य होता है,तभी तो यहां के साथ साथ पड़ोसी राज्य बिहार,उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से श्रद्धालु यहां छठ महापर्व करने आते हैं,उनकी संपूर्ण व्यवस्था की जवाबदेही नगर पंचायत तथा प्रभात क्लब की देखरेख में किया जाता है,भवनाथपुर मोड़ से लेकर मुख्य मार्ग होते हुए सूर्य मंदिर प्रांगण तक,सब्जी मार्केट से लेकर बंशीधर मंदिर तक एवं हेनहो मोड़ से लेकर सरेह रोड होते हुए सूर्य मंदिर तक सफ़ाई और लाइटिंग की व्यवस्था,व्रतियों के स्नान हेतु चापानल की तत्काल मरम्मत के साथ अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराई जाएंगी।