आकर्षण का केंद्र होंगें विशाल बजरंगी


आशुतोष रंजन
गढ़वा

रामनवमी पूजा महासमिति जेनरल के अध्यक्ष दौलत सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समिति द्वारा भव्य मंगलवारी जुलूस सह शोभायात्रा चिनिया मोड़ स्थित काली मंदिर के प्रांगण से दोपहर 2 बजे निकाला जाएगा,जो रंका मोड़,गढ़देवी मंदिर,मेन रोड होते हुए रामलला मंदिर तक वहां से निमिया स्थान, पुरानी बाजार के जोड़ा मंदिर होते हुए रंका मोड़ हनुमान मंदिर पर समाप्त होगा,जहां महाआरती का आयोजन किया गया है,मंगलवारी जुलूस को आकर्षक बनाने के लिए छऊ नृत्य,विशाल बजरंगबली और बांदरी सेना के कलाकार को बाहर से बुलाया गया है।शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए सनातन बेटियां सांस्कृतिक वेशभूषा में जुलूस में मौजूद रहेंगी। समिति ने जुलूस में शामिल होने के लिए शहर के सभी अखाड़ा एवं पूजा समिति को आमंत्रित किया है। मंगलवारी जुलूस के बहाने सनातन एकता को दर्शाने की पूरी तैयारी जेनरल समिति ने कर रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *