एक वृद्ध की कर दी गई हत्या

एक वृद्ध की कर दी गई हत्या

डायन बिसाही के विवाद में ले ली जान


दिवंगत आशुतोष रंजन

आकाश लोहार
गढ़वा

जिन इलाकों में डायन-बिसाही विवाद में हत्या की घटनाएं हुई हैं वहां ग्रामीण अशिक्षा और अंधविश्वास की गिरफ्त में जकड़े हुए हैं। कई मामलों में संपत्ति हड़पने के लिए भी डायन-बिसाही का नाम आता है। वहीं अंधविश्वास में गांव में कभी किसी के बीमार होने पर तो कभी किसी की मौत होने के बाद। यहां तक कि पशुओं की मौत के लिए भी जिम्मेदार ठहरा लोग किसी को भी डायन करार दे देते हैं। इस मामले में झाड़-फूंक करने वाले ओझा-गुनी की भी भूमिका रहती है। जो ग्रामीणों की अज्ञानता का फायदा उठाकर अंधविश्वास को बढ़ावा देते रहते हैं। ओझा-गुुनी ही चिन्हित कर बताते हैं कि किस गांव में कौन डायन है। हम बात यहां धुरकी थाना क्षेत्र के शारदा गांव की कर रहे है। जो डायन बिसाही को लेकर हुए विवाद में टांगी से काट कर एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। आइए इसी से जुड़ी पूरी ख़बर बताते हैं।

डायन बिसाही बना मौत का कारण :- गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के पुतूर गांव शारदा के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग की विवाद में टांगी से काट कर हत्या कर दी गई। वारदात रविवार के दोपहर करीब 3:30 बजे की है। भतीजे राजेश्वर बैठा और संजय बैठा के बीच पिछले कुछ माह से डायन बिसाही को लेकर विवाद चल रहा था।इसी दौरान राजेश्वर बैठा के भाई मनोज बैठा पतरातु में होमगार्ड की ड्यूटी करते समय उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद विवाद और गहरा गया।

बुजुर्ग को माना मौत का कारण :- रविवार के दिन राजेश्वर बैठा छुट्टी पर अपने घर आया और उसी रोज रविवार की सुबह उसने बुजुर्ग के घर पर हमला कर दिया और बुजुर्ग के खपरैल मकान को लाठी डंडे से पीटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद करीब 3:30 बजे जैसे ही बुजुर्ग अपने घर पहुंचे। वैसे ही राजेश्वर बैठा ने बुजुर्ग पर टांगी से हमला कर उनकी हत्या कर दिया। इस वार से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग के घर वालों ने पुलिस को सूचना दिया और मौके पर धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर सभी प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया।

धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया :- प्रथम दृश्या मामला डायन बिसाही का लग रहा है,एक बुजुर्ग का हत्या हुई है जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,हत्या की मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और आरोपी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी,उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media