यह झामुमो का नहीं बल्कि गढ़वा और नगर के लोगों का महोत्सव है: मंत्री


आशुतोष रंजन
गढ़वा

बंशीधर महोत्सव के उदघाटन के उपरांत मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए गढ़वा विधायक सह सूबे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा की समारोह में आमंत्रित किए जाने के बाद भी जनप्रतिनिधियों का महोत्सव में नहीं आना और ख़ुद को महोत्सव से अलग करना यह साबित करता है की उनके कलेजे पर सांप लोट रहा है,और वो सांप इसलिए लोट रहा है की उनके और उनकी पार्टी द्वारा सनातन धर्म की ठेकेदारी जो ले ली गई है,उस पार्टी के नेताओं द्वारा इस तरह का व्यवहार किया जाता है और इस तरह की बयानबाजी की जाती है,जिसे सुन और देख कर यही लगता है की उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है की मंत्री तो हमारा अधिकार छीन लिए,जैसे सनातन धर्म और धार्मिक काम पर उनका ही अधिकार हो,मंत्री ने कहा की इस राजकीय महोत्सव का आयोजन केवल इस स्थल को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया है,ना की कोई राजनीति की जा रही है,कहा की मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है की वर्तमान सत्तासीन सरकार द्वारा राज्य को हर दृष्टिकोण से विकसित किया जा रहा है,बस वही विकासीय काम विपक्षियों को सहन नहीं हो रहा है,इस महोत्सव में उनकी अनुपस्थिति उसी का परिचायक है,लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए,आप विपक्ष में हैं तो आपकी नाराज़गी मिथिलेश ठाकुर से और सरकार से हो सकती है लेकिन आपका इस महोत्सव से किनारे होना यह साबित करता है की आप केवल वोट लेने तक जनता के हैं,उसके बाद आपका उनसे कोई वास्ता नहीं होता,अगर उनसे आपका सरोकार होता तो आप महोत्सव में शिरकत करते क्योंकि यह महोत्सव सत्तापक्ष और विपक्ष का नहीं बल्कि यहां के उसी आवाम का है।