हम सबों ने गढ़वा,भवनाथपुर सहित सभी सीटों पर कमल फूल खिलाने का लिया संकल्प :संतोष


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा भाजपा के नेता केवल आरोप प्रत्यारोप और बयानबाजी ही नहीं करते बल्कि देशहित के निमित कार्यक्रम में भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हैं,यह तब नुमाया हुआ जब नेता गढ़वा की मिट्टी ले कर दिल्ली पहुंचे,वो मिट्टी कैसी है,और उसका क्या प्रयोजन है,आइए आपको बताते हैं।

गढ़वा की मिट्टी ले कर दिल्ली पहुंचे भाजपा नेता : – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के मद्देनजर पार्टी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी के नेतृत्व में जिले के सभी गांव एवं हर घर से एकत्रित मिट्टी को कलश में ले कर कर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंचे जहां कर्तव्य वाटिका में वृक्ष लगाए जाएंगे।

कार्यकर्ताओं ने राज्य में बढ़ाया गढ़वा का मान : – जानकारी देते हुए भाजपा के जिला महामंत्री संतोष दुबे ने बताया की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्टी के सभी कार्यकर्ता दिन-रात एक कर के पूरे प्रदेश में गढ़वा जिला के मान को बढ़ाने का काम किया,जो जिला से मेरी माटी मेरा देश कलश लेकर दिल्ली पहुंचे,जहां एक ओर कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा वहीं दूसरी ओर उक्त कार्यक्रम ने हम सबों के अंदर जागृत देशभक्ति की भावना को और परवाज़ दे गया,साथ ही कहा की यह भले कहा जाए की हम नेता केवल आरोप प्रत्यारोप और बयानबाजी में रत रहा करते हैं,पर हमलोग देशहित के लिए भी अपना वक्त दिया करते हैं इसे भी नज़र करने की ज़रूरत है,कहा की जिस तरह इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने पूर्ण मनोयोग से मिट्टी को एकत्र किया इसके लिए उनका सहृदय आभार जताता हूं,साथ ही साथ कहा की हम सभी के द्वारा उक्त कार्यक्रम के मौक़े पर पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प भी लिया,उधर आने वाले समय में देश सबसे विकसित राष्ट्र हो इस निमित प्रधानमंत्री द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया गया,कहा की जिस तरह प्रधानमंत्री द्वारा अपने ओजपूर्ण संबोधन के ज़रिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया,उनके उस संबोधन को सुन हम सभी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ,और हम सबों द्वारा पलामू लोकसभा सहित गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र एवं पलामू प्रमंडल के सभी सीटों पर कमल फूल खिलाने का संकल्प लिया।