20 करोड़ की लागत से होगा गढ़वा में दो सड़कों का निर्माण,मिली प्रशासनिक स्वीकृति


आशुतोष रंजन
गढ़वा

हमारे इस प्रजातांत्रिक देश का एक राज्य है झारखंड जहां के 81 विधानसभा क्षेत्रों में लोग विकास को ले कर दिन बहुरने की आस जोहते हुए अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं,पर लोगों के आस और उम्मीद पर वो कितना खरा उतरते हैं यह शायद मुझे बताने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आप अपने अपने क्षेत्र के हाल को देख कर अनवरत वाक़िफ हो रहे हैं,पर कुछ ऐसे भी जनप्रतिनिधि हैं जिनके द्वारा अपने चुनावी वादे को नहीं बल्कि ख़ुद के संकल्प को पूरा किया जा रहा है,उन नामों में से एक नाम जो राज्य की राजनीति में प्रमुख रूप से शुमार हो रहा है वो नाम गढ़वा विधायक सह सूबे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर का है जिनके द्वारा अपने उस विधानसभा क्षेत्र को गढ़ा जा रहा है जिसे वो शुरुआत से अनगढ़ कहा करते हैं,शहरी मुख्यालय से ले कर विकास से महरूम उन सुदूर गांव को भी उनके द्वारा विकसित किया जा रहा है जो उनके प्रतिनिधि बनने के पहले तक विकास से दूर था,जिसे उन्होंने अपने लंबे संघर्ष के दरम्यान देखा भी था और दिली कसक के साथ महसूस किया था और उसी दरम्यान उनके द्वारा दृढ़ संकल्प लिया गया था की जब अपने हाथ में अधिकार आएगा तो जहां एक ओर पूरे विधानसभा क्षेत्र को पूरी तरह विकसित करते हुए नए स्वरूप में गढ़ूंगा वहीं दूसरी ओर लोगों के मुरझाए चेहरों पर खुशियां लाऊंगा,और आज आलम है की विधायक निर्वाचित होने और मंत्री बनने के बाद से ही अनथक मेहनत करते हुए गढ़वा को गढ़ा जा रहा है,किसी भी क्षेत्र के विकास के पैमाने को अगर मापना है तो आप सबसे पहले वहां की सड़कों को देखें,आपको बेशक अंदाजा हो जाएगा की किस रूप में क्षेत्र का विकास हुआ है,जिस गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में विकास का आइना ही धुंधला था,उस आईने में आपको बाक़ी विकास कैसे नज़र आता,सो सबसे पहले मंत्री द्वारा उस आईने को साफ़ किया गया यानी क्षेत्र की सड़कों को बनवाना शुरू किया गया,जो अब तलक अनवरत जारी है,सड़क की ताज़ा योजना की बात करें तो करीब 20 करोड़ रूपये की लागत से दो सड़कों का निर्माण किया जाएगा,झारखंड सरकार पथ निर्माण विभाग ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है,इसके तहत करीब 50 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा।

मैं अपने संकल्प को पूरा कर रहा हूं : – जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि पथ प्रमंडल गढ़वा के तहत तिलदाग मोड़ से अटौला मोड़ तक 23.42 किलोमीटर लंबी सड़क की राईडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य किया जाएगा इसके लिए 10 करोड़ 70 लाख 64 हजार 100 रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है,जबकि पथ प्रमंडल गढ़वा के चैनपुर-रमकंडा पथ के 13 वें किलोमीटर से 26.71 किलोमीटर तक कुल 13.71 किलोमीटर लंबी सड़क के राईडिंग क्वालिटी में सुधार किया जाएगा,इसके लिए नौ करोड़ 25 लाख 79 हजार 600 रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है,शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा,कहा कि इन सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो गई थी,इसके बेहतर निर्माण की अति आवश्यकता थी,अब इन सड़कों का बेहतर निर्माण कार्य हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी,इन सड़कों का उपयोग मिनी बाईपास के रूप में किया जाता है,मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में गढ़वा का कोई भी क्षेत्र बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से वंचित नहीं रहेगा,किसी भी क्षेत्र के विकास का आईना सड़क ही होता है,यदि लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा न मिले तो विकास कार्य पूर्ण नहीं समझा जाएगा,उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद विषम परिस्थितियों में भी गढ़वा सहित पूरे राज्य का काफी तेजी से विकास हो रहा है,पूरे राज्य के आधारभूत संरचनाओं में आमूलचुल परिवर्तन हुआ है,कहा कि विकास कार्य करने के लिए किसी भी जनप्रतिनिधि को दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ समर्पित होकर कार्य करना पड़ता है,सिर्फ लच्छेदार बातों से जनता को बेवकूफ बनाने से विकास कार्य नहीं होता है,साथ ही कहा की हर बार एक ही बात दुहराता हूं की मैं चुनावी वादा नहीं बल्कि अपने संघर्ष के दरम्यान जिस विषम हालात को महसूस करते हुए संकल्प लिया था आज उसे ही पूरा कर रहा हूं।