कोई भी काम नहीं रहेगा शेष,बदल रहा पलामू और बदल रहा है देश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

सरकारी सेवा के बाद पलामू के पिछड़ेपन को दूर करने के संकल्प के साथ राजनीति में आए वर्तमान सांसद विष्णु दयाल राम ने अपने कुशल कार्यदक्षता से यह प्रमाणित कर दिया की अगर दिल में कुछ करने का जज़्बा हो तो कोई बाधा आपके आगे रुकावट नहीं बन सकता,हर परेशानी और झंझावत को झेलते हुए पलामू के ऊपर लगे पिछड़ेपन के कलंक को मिटाने और संसदीय क्षेत्र को नए स्वरूप में गढ़ने को ले कर सांसद किस रूप में प्रयासरत हैं उसे शायद बताने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आप बख़ूबी उससे अनवरत वाक़िफ हो रहे हैं,साथ ही यह भी कहूं तो कहने में मुझे कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी की कोई भी जनप्रतिनिधि जनता से सीधे रूप में तब रूबरू हो सकता है यानी सामना कर सकता है जब उसके द्वारा जनता के लिए कुछ किया गया हो,उसे मैं तब नुमाया होते देखा जब आज सांसद विष्णु दयाल राम अपने संसदीय क्षेत्र के चामा गांव में पहुंचे जहां वो “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उक्त कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच में 50 लाख 25 हजार रुपए का चेक प्रदान किया एवं स्वास्थ्य शिविर का भी उद्घाटन भी किया,मौसम के अनुरूप उनके द्वारा मौक़े पर मौजूद जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया,इस कार्यक्रम के अलावे उन्होंने मेराल प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत 5 सड़कों कुल 36.5 किलोमीटर, लागत (33 करोड़ 28 लाख रुपए) के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया,जिसमें मेराल से करकोमा पीपरा डोलिया होते हुए हासनदाग तक 6.25 किलोमीटर,लखेया मोड़ से हासनदाग कजराठ होते हुए डंडई ब्लॉक तक 9 किलोमीटर, T05 से तेनार होते हुए बाघी टोला तक 5.50 किलोमीटर, पढ़ुआ मोड़ से पढ़ुआ सिकनी पतरा होते हुए भंडार तक 9.60 किलोमीटर,लगमा NH 75 रोड से करकोमा होते हुए चामा तक 5.70 किलोमीटर सड़क शामिल है।

समूल संसदीय क्षेत्र को दूंगा केंद्र से कार्यान्वित योजना की जानकारी : – कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में चहोमुखी विकास कर रहा है,कहा की उनका सपना है 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित देश बनाने का,केंद्र सरकार द्वारा पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दोनों जिले क्रमशः गढ़वा एवं पलामू के सभी ग्राम पंचायतों में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम के तहत सरकार की प्रमुख योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,किसान सम्मान निधि योजना,केसीसी,पोषण अभियान, जनधन योजना,सुरक्षा बीमा योजना,जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना इत्यादि योजनाओं की समुचित जानकारी जनता को दी जा रही है,इसका मुख्य उद्देश्य समाज के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी को पहुंचाना और उनके बीच केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता पैदा करना तथा उन्हें उपरोक्त सभी योजनाओं का लाभ दिलाना है।

ये भी रहे मौजूद : – इस अवसर पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय,भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडेय,जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे,हरेंद्र द्विवेदी,संजय भगत,प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो,मिथलेश तिवारी, रामसरिख चन्द्रा,गौरीशंकर बिन्द, धनंजय तिवारी,सतीश यादव, चंद्रमणि पाठक,रुपू महतो, मुखिया प्रतिमा देवी सहित पार्टी के कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।