दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा
14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर समाजसेवी धीरज दुबे ने एक बार फिर मानवता का उदाहरण पेश करते हुएं स्वेच्छा से रक्तदान किया। स्थानीय ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और युवाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। धीरज ने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जिससे किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।” उन्होंने यह भी कहा कि यदि हर स्वस्थ व्यक्ति साल में कम से कम एक बार रक्तदान करे, तो देश में रक्त की कमी की समस्या नहीं रहेगी। इस अवसर पर ब्लड बैंक के डॉक्टरों और स्टाफ ने धीरज के इस योगदान की सराहना की। शिविर में दर्जनों युवाओं ने भी रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई। विश्व रक्तदाता दिवस हर साल स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मान देने और आम जनता को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। धीरज का यह सराहनीय कदम समाज में सकारात्मक संदेश देता है और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनता है। इस मौक़े पर झामुमो कोषाध्यक्ष चंदन जयसवाल, आशीष अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, जाफ़र खान, राजा सिंह, आयुष सिंह, मनीष कमलापुरी मौजूद थे!
About Author
