झामुमो ने मनाया जश्न,निकाली रैली,जमकर हुई आतिशबाजी, खूब उड़े अबीर-गुलाल,बांटी मिठाईयां


आशुतोष रंजन
गढ़वा

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में शुक्रवार को ओबीसी के लिए 27% आरक्षण,स्थानीय के लिए 1932 का खतियान आदि पारित होने पर पूरे राज्य सहित गढ़वा में भी उल्लास का माहौल है,सरकार के इस फैसले की खुशी में झामुमो एवं मूल वासियों ने खूब जश्न मनाया,विधानसभा से पारित होते ही गढ़वा जिला झामुमो के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में रैली निकाली गई,झामुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की,खूब अबीर,गुलाल उड़ाए एवं मिठाइयां बांटी,टाउन हॉल के मैदान से रंका मोड़ तक जुलूस निकाली गई,रंका मोड़ पर ही लगे बड़े टीवी में विधानसभा की कार्यवाही भी कार्यकर्ता देख रहे थे।

स्वर्ण अक्षरों में दर्ज़ हुआ झारखंड का इतिहास: – मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू,केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंजली गुप्ता आदि नेताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और बेहद खुशी का दिन है,राज्य के आदिवासी,मूलवासी,दलित और पिछड़े वर्ग तथा इस राज्य के मूलनिवासियों की वर्षों पुराने सपने को हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने साकार कर दिया है,सरकार ने सही मायने में आज झारखंडी जनभावना के अनुरूप तमाम झारखंडियों को झारखंडी पहचान दिया है,इसके साथ ही राज्य के आदिवासी,दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण के जरिए उनका जायज हक प्रदान किया है,झारखंड वासियों के लिए यह आपार हर्ष का विषय है कि झारखंड स्थानीयता विधेयक और आरक्षण (संशोधन) विधेयक विधानसभा से पारित हो गया है,झारखंड के इतिहास में आज का यह पल स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है,हेमंत सरकार ने यह साबित कर दिया है कि सही मायने में यह सरकार झारखंडियों की सरकार है,आदिवासी, मूलवासी,दलित,पिछड़े और वर्षों से शोषित,पीड़ित जनता की सरकार है,यह सरकार झारखंडियों के जनकल्याण, मान-सम्मान,हक- हकूक और राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए काम करने वाली सरकार है,इस ऐतिहासिक फैसले के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कैबिनेट के तमाम मंत्री एवं सत्ता पक्ष झामुमो,कांग्रेस और राजद समेत झारखंड विधानसभा के तमाम सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने सभी को धन्यवाद एवं तमाम राज्य वासियों को वासियों को बधाई दिया,वक्ताओं ने कहा कि हेमंत सरकार के ऐतिहासिक फैसलों और जनकल्याणकारी कार्यों ने भाजपा,आजसू समेत तमाम विपक्षी दलों को पूरी तरह से मुद्दाविहीन कर दिया है,जिसके हताशा में बौखला कर भाजपा और केन्द्र सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं,केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर हेमंत सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है,जो कभी सफल होने वाली नहीं है,राज्य की जनता सब देख और समझ रही है,2024 में राज्य की जनता भाजपा,आजसू समेत तमाम सामन्तवादी ताकतों को इसका करारा जवाब देगी।

इनकी भी रही मौजूदगी: – मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिन्हा,नीरज तिवारी,चंदन पासवान,संजय चौधरी,अनिता दत्त,नवीन तिवारी,आशुतोष पांडेय,फुजैल अहमद,अरविंद यादव,आशीष गुप्ता,श्रवण कमलापुरी,दिलीप गुप्ता सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।